इन देशों में पहले भी बैन हो चुका है टिक-टॉक

हाल ही में यूट्यूब V/s टॉक काफी ट्रेंडिंग में रहा, और हालात यह तक आ गई की टिक टॉक की रेटिंग 4 स्टार से नीचे गिरकर 1.6 पर आ गई, जहां एक तरफ लोग टिक टॉक का इस्तेमाल कर के लाखों कमा रहे हैं वहां दूसरी तरफ इसी ऐप ने देश की युवा पीढ़ी का काफी ध्यान भटकाया है।




बच्चे से लेकर बूढ़े सब टिक टॉक पर लगे हुए हैं, इसका कारण यह है कि इसका उपयोग करना बहुत आसान है साथ ही टिक टॉक का इस्तेमाल करने के लिए नियम और शर्तें यूट्यूब की अपेक्षा काफी कम है इसलिए आए दिन हम लोग ऐसी वीडियोस देखते हैं जिसे देख कर शर्म भी आती है और आश्चर्य भी होता है की की मेहज थोड़ी सी प्रसिद्धि पाने के लिए लोग कहां तक जा सकते हैं।   इसी कारण कई देशों की सरकार ने टिक टॉक पर कई बार पाबंदी लगाई है ।
आइए हम जानते हैं किन देशों ने टिक टॉक पर पाबंदी लगाई है









इंडोनेशिया-

अश्लीलता और ईशनिंदा फैलाने के लिए लोगों के आक्रोश को मध्यनजर रखते हुए इंडोनेशिया की सरकार ने टिक टॉक को एक हफ्तों के लिए बैन कर दिया था जिसे बाद में बहुत सारे सुधारों के बाद वापस लाया गया। इसमें नकारात्मक सामग्री को हटाने, सरकारी संपर्क कार्यालय खोलने, और सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ आयु प्रतिबंधों को लागू करने सहित कई बदलाव किया गया।





 बांग्लादेश-


हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी टिकटोक बैन किया गया वहां की सरकार ने बताया की टिक टाक के माध्यम से काफी अश्लीलता फैलाई जा रही थी साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स ने  5.7 मिलियन डॉलर का इस कंपनी पर फाइन लगाया था क्योंकि उन्होंने यह दावा किया था कि यह कंपनी बच्चों के माध्यम से काफी ज्यादा इंफॉर्मेशन इकट्ठा कर रही है ताकि इसका इस्तेमाल बाद में हथियार के रूप में किया जा सके



 यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका ( यूएसए) -

दिसंबर 2019 में यूएस आर्मी और यूएस नेवी ने सारे सरकारी
उपकरणों में टिकटोक को हटाने की मांग की अक्टूबर 2018 में टिक टॉक ने (यूएसए)  के म्यूजिक ली एप के साथ  संधि की और यह पहला ऐसा चाइना का ऐप बन गया जो ( यूएसए )में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया हालांकि यह अभी भी यूएसए में प्रचलित है पर कुछ पाबंदी के साथ इसे स्वीकारा गया है।








भारत- 

भारत में भी टिक टॉक को कुछ समय के लिए प्रतिबंधित किया गया था पर जल्दी या पाबंदी हटा दी गई ।हाल ही में सरकार द्वारा 12 ऐसे विषयों के बारे में नोटिस भेजा गया जिसे टिक टॉक पर दिखाएं जाने पर गैरकानूनी माना जाएगा।  एक सर्वे के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा टिक टॉक का इस्तेमाल करने वाले भारतीय ही है। चाइना की सरकार ने भारत का मजाक उड़ाते हुए यह कहा भी कि "टिक टॉक ने इंडिया के बेरोजगार लोगों को काम दिया है "




चाइना-


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चाइना ने खुद अपनी ही ऐप को प्रतिबंधित किया है । चाइना की सरकार द्वारा बताए गये 100 से भी ज्यादा ऐसे विषय है जिस पर वीडियो बनाना प्रतिबंधित है,  यह पूरी तरह से चाइना की सरकार के नियंत्रण में है चाइना में टिक टॉक का नाम दोयुईन है। हालांकि टिक टॉक के मालिक ने ये है दावा किया है कि टिक टॉक अपने यूजर का कोई भी इंफॉर्मेशन चाइना की सरकार तक नहीं पहुंचाता है फिर भी टिक टॉक की प्राइवेसी पॉलिसी में या लिखा है सरकार द्वारा मांग करने पर उन्हें सारी इंफॉर्मेशन देनी होगी।




दोस्तों आपको क्या लगता है टिक टॉक बैन हो जाना चाहिए या इसे कुछ पाबन्दी के साथ चालू रखना चाहिए आप अपनी राय हमें कमेंट करके बताए। 











Post a Comment

0 Comments