Lockdown 5.0 Is centre thinking to extend lockdown? क्या फिर बढ़ेगा लॉकडाउन





24 मार्च 2020 को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी के आदेश पर राष्ट्रव्यापी लाक डाउन  21 दिनों का लाभ डाउन शुरू हुआ, जब भारत में कोरोना वायरस मरीजों की कंफर्म संख्या 500 के करीब थी। इसके बाद देश में लॉकडाउन का सिलसिला जारी रहा। 31 मई को  लॉकडाउन 4.0 खत्म हो जाने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन दो हफ्तों के लिए और आगे बढ़ेगा। 31 मई को मन की बात कार्यक्रम अनुसूचित किया गया है हालाकि गृह मंत्रालय ने अपने स्पष्टीकरण में साफ कहा है कि लॉकडाउन 5.0 की खबरें बिल्कुल बेबुनियाद हैं। 

दरसल बीते 24 घंटे मेंसोशल मीडिया और कई साइट्स पर लिखा जा रहा कि, 1 जून से लॉकडाउन-5 मेंदेश में11 शहरों पर फोकस रहेगा औरधार्मिक स्थलों व जिम में छूट मिलेगी।ये भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी 31 मई को मन की बात में इसकी घोषणा करने वाले हैं और इसके लिए नई गाइडलाइन तय कर दी गई है।


क्या है वह नया गाइडलाइन

1) लॉकडाउन का पांचवा चरण 11 शहरों पर केंद्रित होगा, जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता शामिल हैं.

2) लॉकडाउन के पांचवें चरण में कोरोना प्रभावित इन 11 शहरों को छोड़कर बाकी देश में छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है।


3) पांचवें चरण में केंद्र की ओर से धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट दी जा सकती है, लेकिन नियम और शर्तें लागू रहेंगी. धार्मिक स्थल पर कोई भी मेला या महोत्सव मनाने की छूट नहीं होगी. साथ ही अधिक संख्या में लोग इकट्ठा नहीं होंगे. मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा।


4)लॉकडाउन 5.0 के दौरान सभी जोन में सैलून और जिम को खोलने की इजाजत दी जा सकती है, सिर्फ कंटेनमेंट जोन छोड़कर. हालांकि, इस चरण में किसी स्कूल, कॉलेज-यूनिवर्सिटी को खोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. साथ ही माल और मल्टीप्लैक्स को भी बंद रखा जा सकता है।


गृह मंत्रालय का स्पष्टीकरण




गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार दोपहर ट्वीट करके इन तमाम दावों और खबरों को गलत बताया गया है।



Post a Comment

0 Comments